Friday 5 May 2017

मैं और में - में अन्तर


मैं  -- (Self)
में -- (inside)


अक्सर देखने में आता है कि जब हिन्दी लिखते हैं तब कुछ शब्दों को लेकर confuse हो जाते हैं कि वहाँ उस स्थान पर किस शब्द का प्रयोग किया जाए | कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो देखने में एक जैसे होते है परन्तु उनका अर्थ भिन्न होता है | इसी संधर्भ में सबसे पहले हम "मैं" और "में" का अन्तर समझेंगे |



  1. मैं खाना खाता हूँ |
  2. वह बस में जाता है |


पहले वाक्य में 'मैं' कर्ता (subject) है, अर्थ कर्ता से है अर्थार्त मेरे द्वारा खाना खाने का कार्य किया जा रहा है | जबकि दुसरे वाक्य में 'में' शब्द का प्रयोग किया गया है क्योंकि यहाँ उसके द्वारा बस के माध्यम से जाया जा रहा है | अर्थात यहाँ 'में' से तात्पर्य अंदर (inside) से है |


अब हम एक अन्य उद्धरण द्वारा इसे समझने का प्रयास करेंगे ----

मैं कक्षा में बैठा हूँ |

उप्पर दिए गए वाक्य में 'मैं' कर्ता के रूप  में प्रयुक्त हुआ है जबकि में से तात्पर्य कक्षा के अंदर (Inside the class) से है |







Previous Post
First
Related Posts