Friday 22 December 2017

वाक्यांश के लिए एक शब्द


1. सबसे आगे रहने वाला अग्रणी
2. जो पहले गिना जाता हो अग्रगण्य

3. जो पहले जन्मा हो
अग्रज
4. जिसे जाना न जा सके अज्ञेय
5. जो इन्द्रियों द्वारा न जाना जा सके अगोचर
6. जो बहुत गहरा हो अगाध
7. जिसका कोई शत्रु न हो अजातशत्रु
8. जिसका चिन्तन न किया जा सके अचिन्त्य
9. जो क्षमा न किया जा सके अक्षम्य
10. जिसके बारे में कोई निश्चय न हो अनिश्चित
11. जो अपनी बात से टले नहीं अटल
12. जिसके आगमन की तिथि निश्चित न हो अतिथि
13. आवश्यकता से अधिक बरसात अतिवृष्टि
14. बरसात बिल्कुल न होना अल्पवृष्टि
15. इन्द्रियों की पहुँच से बाहर अतीन्द्रिय
16. जो तर्क से परे हो अतर्क्य
17. जिसको त्यागा न जा सके अत्याज्य
18. जिसका दमन न किया जा सके अदम्य
19. जो पहले न देखा गया हो अदृष्टपूर्व
20. आदेश जो एक निश्चित अवधि तक ही लागू हो अध्यादेश
21. जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो अधिकृत
22. वह सूचना जो सरकार के प्रयास से जारी हो अधिसूचना
23. विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम अधिनियम
24. सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक अधिनायक
25. वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो अध्यूढा
26. पहाड़ के ऊपर की समतल ज़मीन अधित्यका
27. वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क अधिशुल्क
28. किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया अनुमोदन
29. जिसका अनुभव किया गया हो अनुभूत
30. परम्परा से चली आई कथा अनुश्रुति
31. जिसका कोई दूसरा उपाय न हो अनंयोपाय
32. जिसका भाषा द्वारा वर्णन न किया जा सके अनिर्वचनीय
33. जिसके विषय में कोई ज्ञान न हो अनवगत
34. पलक को झपकाये बिना अनिमेष / निर्निमेष
35. जिसके अहंकार का अंत हो गया हो आन्तगर्व
36. जो ढका हुआ न हो अनावृत्त
37. जो अनुग्रह से युक्त हो अनुगृहीत
38. जिस पर आक्रमण न किया गया हो अनाक्रांत
39. पहले लिखे गए पत्र का स्मरण करते हुए लिखा गया पत्र अनुस्मारक
40 वह सिद्धांत जो हर वस्तु को नाशमान मानता हो अनित्यवादी
41. जो सबके मन की बात जानता हो अन्तर्यामी
42. जो बिना सोचे – समझे अनुगमन करे अंधानुगामी
43. जिसका आदर न किया गया हो अनादृत
44. जो मापा न जा सके अपरिमेय
45. नीचे की ओर लाना या खींचना अपकर्ष
46. जिसका विवाह न हुआ हो अपरिणीत
47. न जोता हुआ खेत अप्रहत
48. जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
49. किसी काम को बार – बार करने वाला अभ्यस्त
50. किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा अभीप्सा
51. जो साहित्य – कला आदि में रस न ले अरसिक
52. जिसको देखा न जा सके अलक्ष्य
53. आदेश की अवहेलना अवज्ञा
54. जो बिना वेतन के कार्य करता हो अवैतनिक
55. जिसको व्यवहार में न लाया गया हो अव्यवहृत
56. जो विधान के अनुसार न हो अवैधानिक
57. फेंक कर चलाये जाने वाले हथियार अस्त्र
58. किसी बात पर बार – बार जोर देना आग्रह
59. वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो आगतपतिका
60. जो जन्म लेते ही मर गया हो आजन्मपात
61. जो किसी मत को सर्वप्रथम चलाता हो आदि प्रवर्तक
62. जो गुण -दोष का विवेचन करता हो आलोचक
63. वह कवि जो तत्काल कविता कर सके आशुकवि
64. पाँव से लेकर सिर तक आपादमस्तक
65. जो अपने आचरण से पुत्र मान लिया गया हो आचारपूत
66. जो बहुत क्रूर व्यवहार करता हो आततायी
67. वह जिस पर हमला किया गया हो आक्रांत
68. जिसने हमला किया हो आक्रान्ता
69. इस लोक से सम्बंधित इहलौकिक
70. जो इन्द्रियों से परे हो इन्द्रियातीत
71. उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा ईशान
72. किसी स्थान के सर्वाधिक पुराने निवासी आदिवासी
73. पर्वत के नीचे की भूमि उपत्यका
74. जिसके ऊपर किसी का उपकार हो उपकृत
75. जो छाती के बल चलता हो ( साँप आदि ) उरग
76. जिसका मन जगत से उचट गया हो उदासीन
77. जिस भूमि में कुछ भी पैदा न होता हो ऊसर
78. विचारों का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न निकले ऊहापोह
79. जो केवल एक आँख वाला हो एकाक्ष
80. सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा एषणा
81. कई जगह से मिलकर इकट्ठा किया हुआ एकीकृत
82. इन्द्रियों को भ्रमित करने वाला ऐन्द्रजालिक
83. जो इस लोक से सम्बंधित हो ऐहिक
84. जो उपनिषदों से संबंधित हो औपनिषदिक
85. दो व्यक्तियों की परस्पर होनेवाली बातचीत कथोपकथन
86. कर्म करने में तत्पर व्यक्ति कर्मठ
87. बर्तन बेचनेवाला कसेरा
88. अपने काम के बारे में कुछ निश्चय न करनेवाला किंकर्तव्यविमूढ़
89. बुरे मार्ग पर जानेवाला व्यक्ति कुमार्गगामी
90. जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो कुशाग्रबुद्धि
91. जिसे खरीद लिया गया हो क्रीत
92. अपनी गलती स्वीकार करने वाला कायल
93. भूख से पीड़ित क्षुधार्त
94. जहाँ धरती और आकाश मिलते दिखाई देते हैं क्षितिज
95. जो क्षमा किया जा सके क्षम्य
96. दूसरों के मत का विरोध करना खंडन
97. जिसका अर्थ स्वयं ही सिद्ध हो गतार्थ
98. पहले से चली आ रही परम्परा का अनुपालन करनेवाला गतानुगतिक
99. जो ग्रहण करने योग्य हो ग्राह्य
100. शरीर की हानि करनेवाला घातक


_____________________________________________________
Part 2


_____________________________________________________
Part 1


_________________________________________________________
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: