Wednesday 10 May 2017

कहा और कहाँ



कहा - बोलना/कहना  (speaking)
कहाँ - Place (where)



अधिकतर देखा जाता है की हिन्दी लेखन के समय कहा के स्थान पर कहाँ शब्द का प्रयोग करतें हैं तथा कहाँ के स्थान पर कहा का प्रयोग करते हैं | इसे समझने हेतु हम कुछ वाक्य लेंगे --


उसने कक्षा में बालक से कहा  |
मेरी कलम कहाँ है ?

पहले वाक्य में 'कहा' से अभिप्राय कहने या बोलने से है तथा दुसरे वाक्य में 'कहाँ' शब्द से अभिप्राय स्थान (place) से है | पहले 'कहा' में अनुनासिक (चन्द्र बिंदु) नहीं लगाया गया है तथा दुसरे में अनुनासिक (चन्द्र बिंदु) लगाया गया है |

इस प्रकार अर्थ की द्रष्टि से दोनों शब्दों में पर्याप्त अंतर है |





 YouTube Channel






Previous Post
Next Post
Related Posts