Saturday 22 July 2017

अशुद्धि शोधन - Part 2

1 . संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ – संज्ञा पद के प्रयोग में प्राय: दो प्रकार की अशुद्धियाँ होती हैं |


१ . अनावश्यक संज्ञा पदों का प्रयोग और
२ . अनुपयुक्त संज्ञा पदों का प्रयोग



१ . अनावश्यक संज्ञा पदों का प्रयोग



१ ‘उत्साह’ नामक शीर्षक निबंध अच्छा है | अशुद्ध रूप  
‘उत्साह’ शीर्षक निबंध अच्छा है | -  शुद्ध रूप

२ राजा अपनी ताकत के बल पर जीत गया | 
अशुद्ध रूप
 राजा अपने बल पर जीत गया |  -  शुद्ध रूप

प्रात:काल के समय घूमना चाहिए | 
 अशुद्ध रूप 
 प्रात:काल घूमना चाहिए | -  शुद्ध रूप

४ समाज में अराजकता की समस्या बढ़ रही है | 
 अशुद्ध रूप 
 समाज में अराजकता बढ़ रही है | -  शुद्ध रूप


२ . अनुपयुक्त संज्ञा पदों का प्रयोग


१ रेडियो की उत्पत्ति किसने की | 
 अशुद्ध रूप 
 रेडियो का आविष्कार किसने किया |  -  शुद्ध रूप

२ आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास नहीं है | 
 अशुद्ध रूप 
 आपके प्रश्न का उत्तर मेरे पास नहीं है|  -  शुद्ध रूप

३ हमारे देश के मनुष्य मेहनती हैं | 
 अशुद्ध रूप 
 हमारे देश के लोग मेहनती हैं |  -  शुद्ध रूप


2. सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ – हिंदी में कभी – कभी सर्वनामों के अशुद्ध रूप तथा अनुपयुक्त स्थान प्रयोग भी होते हैं ; जैसे -


मेरे को बाज़ार जाना है | 
 अशुद्ध रूप 
 मुझे बाज़ार जाना है | -  शुद्ध रूप

तेरे को क्या चाहिए ? 
 अशुद्ध रूप 
 तुझे क्या चाहिए ? -  शुद्ध रूप

३ दूध में कौन गिर गया ? 
 अशुद्ध रूप 
 दूध में क्या गिर गया ? -  शुद्ध रूप

४ तुम तो तुम्हारा काम करो | 
 अशुद्ध रूप 
 तुम तो अपना काम करो | - -  शुद्ध रूप


3. विशेषण संबंधी अशुद्धियाँ – विशेषण का प्रयोग विशेष्य ( संज्ञा व सर्वनाम ) के लिंग और वचन के अनुसार किया जाता है | वाक्य में कई बार अनावश्यक, अनियमित व अनुपयुक्त विशेषण का प्रयोग हो जाता है ; जैसे -


१ यह सबसे सुन्दरतम साड़ी है | अशुद्ध रूप 
 यह सुन्दरतम साड़ी है | -  शुद्ध रूप

२ आज उसके गुप्त रहस्य का राज खुला | 
 अशुद्ध रूप 
 आज उसके रहस्य का राज खुला | -  शुद्ध रूप

३ उनकी आजकल दयनीय दुर्दशा है | 
 अशुद्ध रूप 
 उनकी आजकल दयनीय हालत है | -  शुद्ध रूप

४ वह डाल महीन है | 
 अशुद्ध रूप 
 वह डाल पतली है | -  शुद्ध रूप


4. क्रियाविशेषण संबंधी अशुद्धियाँ –


१ जैसा बोओगे उसी तरह काटोगे | 
 अशुद्ध रूप 
 जैसा बोओगे वैसा काटोगे | -  शुद्ध रूप

२ पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गई है | 
 अशुद्ध रूप 
 पुस्तक विद्वतापूर्वक लिखी गई है |  -  शुद्ध रूप


5.  पदक्रम संबंधी अशुद्धियाँ वाक्य में व्याकरण के अनुसार पदों का क्रमबद्ध होना नितांत आवश्यक है | पदों के उचित क्रम में न होने पर उसके भाव या अर्थ में स्पष्टता नहीं रहती ; जैसे –


जाता वह बाज़ार है |
 अशुद्ध रूप 
वह बाज़ार जाता है | 
-  शुद्ध रूप

यद्यपि दोनों वाक्यों में सभी शब्द समान हैं किंतु पहले वाक्य में उचित पदक्रम का अभाव है , जबकि दूसरा वाक्य उचित पदक्रम के अनुसार है |


उदाहरण –


शहीदों का देश सदा आभारी रहेगा | 
 अशुद्ध रूप 
 देश शहीदों का सदा आभारी रहेगा | -  शुद्ध रूप

२ गाय का ताकतवर दूध होता है | 
 अशुद्ध रूप 
 गाय का दूध ताकतवर होता है | -  शुद्ध रूप

३ अपनी बात आपको मैं बताता हूँ | 
 अशुद्ध रूप 
 मैं आपको अपनी बात बताता हूँ | -  शुद्ध रूप

ध्यानपूर्वक विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी चाहिए | 
 अशुद्ध रूप 
विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ाई करनी चाहिए | -  शुद्ध रूप


6.  पुनरावृत्ति की अशुद्धियाँ / पुनरुक्ति दोष – एक ही वाक्य में जब एक ही अर्थ / भाव को प्रकट करने वाले दो शब्दों का प्रयोग कर दिया जाता है तो वाक्य अशुद्ध हो जाता है ; जैसे –



१ वह बहुत जल्दी वापस लौट आया |  अशुद्ध रूप 
 वह बहुत जल्दी लौट आया | -  शुद्ध रूप

२ जयपुर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं | 
 अशुद्ध रूप 
 जयपुर में कई दर्शनीय स्थल हैं | -  शुद्ध रूप

कृपया आप मेरे घर आने की कृपा करें | 
 अशुद्ध रूप 
 आप मेरे घर आने की कृपा करें | -  शुद्ध रूप

४ प्रधानमंत्री जनता के हितकर कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं |
 अशुद्ध रूप 
प्रधानमंत्री जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं | -  शुद्ध रूप


7.   विरामचिह्न संबंधी अशुद्धियाँ – कभी – कभी वाक्य में विराम चिह्न संबंधी अशुद्धियाँ भी होती हैं ; जैसे –


१ गुरुदेव यह तो सरासर अन्याय है 
| अशुद्ध रूप 
 गुरुदेव ! यह तो सरासर अन्याय है | -  शुद्ध रूप

२ धीरे धीरे ध्यान से चलो | 
 अशुद्ध रूप 
 धीरे - धीरे ध्यान से चलो | -  शुद्ध रूप

३ वह काव्यसंग्रह जिसे मैंने लिखा है वह छप रहा है | 
 अशुद्ध रूप 
वह काव्यसंग्रह, जिसे मैंने लिखा है; वह छप रहा है | -  शुद्ध रूप

४ यह पुस्तक आपको कहाँ मिली | 
 अशुद्ध रूप 
 यह पुस्तक आपको कहाँ मिली ? -  शुद्ध रूप



_________________________________________________________________
YouTube
_________________________________________________________________


_________________________________________________________________

PPT (Coming Soon...)
_________________________________________________________________


_________________________________________________________________

End
_________________________________________________________________
Previous Post
Next Post
Related Posts